Homeनॉलेज टूल्सलर्न इंग्लिशकाल और उनके प्रयोग : Tenses and their uses

काल और उनके प्रयोग : Tenses and their uses

बात करते वक्त, समय का प्रयोग कब करना है और कब नही इस बारे मे समजना जरुरी है. तभी वह बात समजने मे आसान हो सकती है. इसलिये लिये काल को अच्छी तरह समजना और सही जगह प्लेस करना बहुत जरुरी है.

हम आसान भाषा मे काल की Definition ऐसे कर सकते है,” क्रिया का वह रूप जो कार्य के समय (भूतकाल, वर्तमानकाल, भविष्यत्काल) को दर्शाता है, उसे काल कहते हैं.

Types of Tenses (काल के प्रकार)

वर्तमान काल (Present Tense)
भूतकाल (Past Tense)
भविष्यत काल (Future Tense)

हम अभी विस्तार से काल के बारे मे जानेंगे.

काल और उनके उपयोग

1. वर्तमान काल (Present Tense)

वर्तमान या हररोज होने वाली क्रियाओं को दर्शाने करने के लिए उपयोग किया जाता है.

प्रकार:

a) साधारण वर्तमान काल (Simple Present Tense)

Structure: कर्ता + क्रियापद का पहला रूप (S)

वाक्य समझने के लिये, वाक्य के अंत में ता/ती/ते है आयेगा 

Examples:

वह स्कूल जाता है.

मैं किताब पढ़ता हूँ.

मुझे वहाँ जाना है.

हर दिन वहाँ जाता है.

वे दिन भर काम करते हैं.

वे हर दिन यहां आते हैं.

आप खुश दिख रहे हैं.

b) चालू वर्तमान काल (Present Continuous Tense)

Structure: कर्ता + am/ is/ are+क्रिया के लिए Ing +…

वाक्य समझने के लिये, वाक्य के अंत में रहा/रही/रहे + है/हैं

Examples:

वह खाना खा रहा है.

बच्चे खेल रहे हैं.

मैं जा रहा हूँ.

वे जा रहे हैं.

आ रहा हूँ.

वो आ रहा है.

दिवाली आ रही है.

c) पूर्ण वर्तमान काल (Present Perfect Tense)

Structure: कर्ता + Have + Has + क्रियापदका तिसरा रूप

वाक्य समझने के लिये, वाक्य के अंत में चुका/चुकी/चुके + है/हैं

Examples:

मैंने खाना खा लिया है.

वह स्कूल जा चुका है.

वे आ गए.

हम आ चुके हैं.

मैने यह किताब पढ़ी है.

मैंने उसे एक पत्र भेजा है.

तुम बहुत बदल गए हो.

d) पूर्ण चालू वर्तमान काल (Present Perfect Continuous Tense)

Structure: कर्ता + Have/has+been+ क्रियापद को ing

वाक्य समझने के लिये, वाक्य के अंत में + रहा/रही/रहे + है

Examples:

मैं दो घंटे से पढ़ रहा हूँ.

वह सुबह से काम कर रही है.

मैं सुबह से उसका इंतज़ार कर रहा हूँ.

वह अभी तक नहीं आया है.

बच्चे सात बजे से खेल रहे हैं.

कोई मेरा पैसा चुरा रहा है.

वह हाल ही में बहुत अध्ययन कर रहा है.

2. भूतकाल (Past Tense)

पहले से घटित कार्यों का वर्णन करने के लिए उपयोग किया जाता है.

प्रकार:

a) साधारण भूतकाल (Simple Past Tense)

Structure: कर्ता + क्रियापद का दुसरा रूप + …

वाक्य समझने के लिये, वाक्य के अंत में था, या आयेंगे 

Examples:

मैंने खाना खाया.

वह स्कूल गया.

वह गया.

वह भूल गया.

उसने कहा.

सूरज डूब गया था.

घंटी बजी.

b) चालू भूतकाळ (Past Continuous Tense)

Structure: कर्ता + Was + Were+ क्रियापद को ing

वाक्य समझने के लिये, वाक्य के अंत में + रहा/रही/रहे + था/थी/थे

Examples:

वह खाना खा रहा था.

बच्चे खेल रहे थे.

मे जा रहा था.

मैं लिख रहा रहा था.

हम सोच रहे थे.

हवा चल रही थी.

नदी बह रही थी.

c) पूर्ण भूतकाल (Past Perfect Tense)

Structure: कर्ता + Had + क्रियापद का तिसरा रूप

वाक्य समजणे के लिये, वाक्य के अंत में चुका/चुकी/चुके + था/थी/थे

Examples:

मैंने खाना खा लिया था.

वह स्कूल जा चुका था.

मैंने उसे सुबह दस बजे फोन किया.

मैं यहाँ आया हूं, मैंने उससे कहा.

उसने मुझसे वादा किया.

वह मुझे भूल गया था.

d) पूर्ण चालू भूतकाल (Past Perfect Continuous Tense)

Structure: कर्ता + Have been + क्रियापद को ing

वाक्य समझने के लिये, वाक्य के अंत में + रहा/रही/रहे + था/थी/थे

Examples:

मैं दो घंटे से पढ़ रहा था.

वह सुबह से काम कर रही थी.

मैं वहां दस साल तक रहा था.

मैं यह किताब बहुत समय से चाहता था.

3. भविष्यत काल (Future Tense)

भविष्य में होने वाली क्रियाओं के लिए उपयोग किया जाता है.

प्रकार:

a) साधारण भविष्यत काल (Simple Future Tense)

Structure: कर्ता + Will + क्रिया का पहला रूप

वाक्य समझने के लिये, वाक्य के अंत में + गा/गी/गे

Examples:

मैं स्कूल जाऊँगा.

वह खाना खाएगी.

मैं आऊंगा.

मैं जाउंगा.

मैं खा लूँगा.

मैं बैठूंगा.

मुझे कहना होगा.

मैं कल उससे मिलूंगा.

हम मैच जीतेंगे.

b) चालू भविष्यत (Future Continuous Tense)

Structure: कर्ता + will be + क्रियापदको ing

वाक्य समझने के लिये, वाक्य के अंत में + रहा/रही/रहे + होगा/होगी/होंगे

Examples:

मैं खाना खा रहा होऊँगा.

वे खेल रहे होंगे.

वह आ रहा होगा.

वह पढाई कर रहा होगा.

जड़ें खेल रही होंगी.

वह टी.वी. देख रहा होगा.

वह अवश्य मुस्कुरा रहा होगा.

c) पूर्ण भविष्यत काल (Future Perfect Tense)

Structure: कर्ता + Will Have + क्रियापद का तिसरा रूप

वाक्य समझने के लिये, वाक्य के अंत में  चुका/चुकी/चुके + होगा/होगी/होंगे

Examples:

वह खाना खा चुका होगा.

वे पहुँच चुके होंगे.

बस अवश्य चली गयी होगी.

वह अब तक घर पहुंच गया होगा.

मेरी परीक्षा 15 मार्च तक ख़त्म हो जाएगी.

उसने यह खबर अवश्य सुनी होगी.

d) पूर्ण चालू भविष्यत काल (Future Perfect Continuous Tense)

Structure: कर्ता + Will have been + क्रियापद को ing

वाक्य समझने के लिये, वाक्य के अंत में रहा/रही/रहे + होगा

Examples:

मैं दो घंटे से पढ़ रहा होऊँगा.

वह सुबह से काम कर रही होगी.

इस वर्ष के अंत तक उन्हें अंग्रेजी पढ़ाते हुए पंद्रह वर्ष हो जायेंगे.

 

तीन काल के चार उप-भागों के अनुसार, 12 काल को समझने के लिये आपको निरंतर अभ्यास करना जरुरी है. नई नई वाक्य की जोडकर उसकी बार बार प्रैक्टिस करे.

अन्य ब्लॉग्स को जरूर पढे

वाक्यों के प्रकार : Types of Sentences

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular