Homeनॉलेज टूल्सकिड्स Q&AEveryday Questions for Kids : बच्चों को पुछने जानेवाले सवाल

Everyday Questions for Kids : बच्चों को पुछने जानेवाले सवाल

Everyday Questions for Kids in Hindi : बच्चों को अक्सर लोग सवालों पूछते रहते है. जैसे तुम क्या बनना चाहते हो? तुम्हारी हॉबीज क्या है, ई. आजकल लोग सवालों पे सवाल उनके दिमाक मे डालते रहते है. लेकीन यह बहुत गलत विचार है. बच्चों को सवाल करना चाहिये, लेकीन लोगोंको थोडा ध्यान रखना जरुरी है, कि वह सवाल क्या कर रहे है.

यहा हम यहा बच्चों को पुछने जानेवाले सवाल क्या होते है, उस बारे मे जानेंगे.

बच्चों को पुछने जानेवाले सवाल

1. तुम्हारा नाम क्या है?
(What is your name?)

2. तुम कहां रहते हो?
(Where do you live?)

3. तुम्हारी उम्र कितनी है?
(How old are you?)

4. तुमने आज स्कूल में क्या सीखा?
(What did you learn in school today?)

5. तुम्हें कौन सा खाना पसंद है?
(What food do you like?)

6. तुम्हारा पसंदीदा रंग कौन सा है?
(What is your favorite color?)

7. तुम्हारे पास कितने दोस्त हैं?
(How many friends do you have?)

8. तुम कौन सा खेल खेलना पसंद करते हो?
(Which game do you like to play?)

9. तुम्हें कौन सी किताब पढ़ना अच्छा लगता है?
(Which book do you like to read?)

10. तुम्हारे माता-पिता क्या करते हैं?
(What do your parents do?)

11. तुमने आज क्या अच्छा किया?
(What good thing did you do today?)

12. तुम स्कूल में सबसे अच्छे किसके दोस्त हो?
(Who is your best friend in school?)

13. तुम कौन सा गाना पसंद करते हो?
(Which song do you like?)

14. तुम स्कूल में किस विषय को सबसे ज्यादा पसंद करते हो?
(Which subject do you like the most in school?)

15. तुम्हारा सपना क्या है?
(What is your dream?)

16. क्या तुमने कभी छुट्टियों में यात्रा की है? कहाँ गए थे?
(Have you ever traveled during holidays? Where did you go?)

17. तुम्हारे पास कौन सा खिलौना सबसे पसंदीदा है?
(Which toy is your favorite?)

18. तुम्हें क्या करना बहुत अच्छा लगता है?
(What do you love doing the most?)

19. तुम्हारी पसंदीदा फिल्म कौन सी है?
(What is your favorite movie?)

20. तुम्हारा पसंदीदा मौसम कौन सा है?
(What is your favorite season?)

21. आज आपके साथ सबसे अच्छी बात क्या हुई?
(What was the best thing that happened to you today?)

22. आज आपके साथ सबसे बुरी बात क्या हुई?
(What was the worst thing that happened to you today?)

23. आज आपने जो सबसे पसंदीदा चीज़ सीखी, वह क्या थी?
(What was your favorite thing you learned today?)

24. आज आपने किससे बात की या किसके साथ खेला?
(Who did you talk to or play with today?)

25. आज आपने स्कूल में किससे हाथ उठाया?
(Who did you raise your hand at at school today?

26. आज आपकी कौन सी विशेष कक्षाएँ थीं? क्या आपने कला, संगीत या जिम में भाग लिया? आपने उन कक्षाओं में क्या किया?
(What special classes did you have today? Did you participate in art, music, or gym? What did you do in those classes?)

27. आज स्कूल में दोपहर का भोजन क्या था?
(What was lunch like at school today?)

28. क्या आज कोई परेशानी में पड़ा?
(Did anyone get in trouble today?)

29. क्या आज कुछ बहुत मज़ेदार हुआ?
(Did anything really funny happen today?)

30. आज आपको सबसे मुश्किल काम क्या करना पड़ा? सबसे आसान काम क्या था?
(What was the hardest thing you had to do today? What was the easiest thing you did?)

31. क्या आपने आज कोई बहादुरी भरा या दयालु काम किया?
(Did you do anything brave or kind today?)

32. क्या आपने आज कोई किताब पढ़ी? क्या आपको वे पसंद आईं?
(Did you read any books today? Did you like them?)

33. क्या आज हुई किसी चीज़ के बारे में आपके कोई सवाल हैं?
(Do you have any questions about something that happened today?)

34. आज आप किस बात के लिए सबसे ज़्यादा आभारी हैं?
(What are you most grateful for today?)

35. कल के शेड्यूल में क्या है?
(What’s on the schedule tomorrow?)

ये उपर दिये गये सवाल अक्सर लोग बच्चोंको पुछते है. स्कूल के बच्चों को अच्छी जानकारी के लिये ये सवाल बहुत काम आ सकते है.

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular