कहते है, जिसे समय का महत्व पता नही होता, उसके जीवन से समय और सफल जीवन पलक झपक ते ही हात से निकल जाता है. उसका जीवन अंधकारमय हो जाता है.
समय का मूल्य आप एक एथलेटिक्स को बताये. वह जरूर आपको सही जवाब देगा. क्युंकी एक एक सेकंडसे उनका गोल्ड मेडल हात से कैसे छुट जाता है, ये सिर्फ उनको ही पता है. ऐसे ही जीवन मे समय को अनदेखा करने से हम महत्वपूर्ण चीजों से दूर हो जाते है.
विद्यार्थी जीवन में समय का महत्व बहुत मायने रखता है. जो विद्यार्थी निर्धारित समयपर अपना काम पुरा नही करते है. उनकी अवस्था कुंऐं मे गिरणे से जैसी हो जाती है. इसके विपरीत जो विद्यार्थी अपने समय पर काम / अभ्यास पुरा करते है, वह अच्छे मार्क्स एवं प्रगति के रास्ते पर अग्रेसर होते है.
अब हम जानते हैं, समय की पाबंदियों को संक्षेप में कैसे परिभाषित किया जाएगा.
समय की पाबंदी को परिभाषित करें | Define Punctuality
समय की पाबंदी को परिभाषित करना मतलब अपना काम समय से पहले पुरा करना. इसे शोर्ट मे समजा जाये तो, समय से पहले काम पुरा करने से समय बचता है, आपके हात मे अन्य लोगोंसे अधिक समय बचता है. आप उस समय को अन्य काम पर फोकस कर सकते है. इस भाषा को विद्यार्थी अच्छी तरह समजे और अपने जीवन मे समय को महत्व दे.
समय किसी के लिए नहीं रुकता. चाहे वह श्रीमंत हो या गरीब, कोहीभी. इसलिये इसका महत्व जानना बहुत जरुरी है.
छात्रों के लिए समय की पाबंदी का क्या महत्व है?
1) सफलता जल्दी मिलती है : Success Comes Quickly
समय + सफलता = ख़ुशी एक दुसरेपर निर्भर है. क्युंकी कोही भी काम हो उसे पूर्व निर्धारित समय से पहले उसे किया जाता है, तब सफलता और ख़ुशी दोन्हो ही बराबर आपके द्वारपर पहुंचती है. ये नियम छात्रों के लिए बहुत मायने रखते है. क्युंकी उन्हे अभ्यास समय पर पुरा करना होता है. समय के बाद आप कुछ भी नही कर सकते है.
2) सम्मान और प्रशंसा के योग्य बनाता है : Makes You Worthy of Respect and Admiration
आपने देखा होगा अच्छे मार्क्स लाने वाले छात्रों का सम्मान और प्रशंसा बहुत होती है. रीश्तेदार, समाज के सामने उसकी छबी अच्छी होती है. आगे जाकर उन्हे अच्छे पोझिशन पर काम मिलता है.
3) समय की पाबंदी से अनुशासन की आदत होती है : Punctuality Develops the Habit of Discipline
समय को धारण करने वाला मनुष्य अनुशासन से भरा होता है. उसका हर एक काम समय से पहले पुरा होता है. ऐसे लोग कितना भी काम हो, वह उसको बराबर समय पर बाट देते है और उसी तरह काम और मेहनत करते है.
4) तनावपूर्ण स्थितियों से बचा जाते है : Avoids Stressful Situations
तणाव तब हो जाता है, जब हम किसी काम से हार जाते है. या कोही काम सही समय पर पुरा नही होता है. ऐसे समय दिमाक के उपर तणाव आता है. जीससे सर चकरा जाता है. दिमाक सही से काम नही करता है. ऐसे इसलिये हुआ कि आपने काम सही समयपर किया नही. उसका असर सभी अंगो पर पडता है.
5) दिन का सदुपयोग : Utilizing the Day Well
अंत: समय से पहले सब ठीक हो तो दिन अच्छा जाता है. आपको जानना जरुरी है, जब आप अच्छा महसूस करते है, तब उससे आपके शरीर मे सकारात्मक उर्जा प्रवाहित होती है. जीससे प्रकृती मे स्थित अद्भुत उर्जा आप मे समाहित होती है. ये उर्जा आपका जीवन खुशियों से भर देती है.
समय के साथ चलने से कितने फायदे होते है, ये आपने देखा है. छात्रों के जीवन मे कीस प्रकार महत्व रखता है, ये भी आपने पढा है. अब हम जाणते है, कीस प्रकार हम और आप छात्रों को समय से पहले काम करने के लिये मदद कर सकते है, ये जाणते है.
छात्रों को समय का पाबंद बनाने में मदद करने के लिए परिवर्तनकारी सुझाव
♦ शिक्षक, माता-पिता और रीश्तेदारोंको अपने बच्चोंको / छात्रोंको समय की पाबंदी के महत्व को समझाना चाहिये. साथ ही उसके नकारात्मक प्रभाव को अवगत करना चाहिये. ताकी वह सही मार्ग पर चले.
♦ हर समय अनुशासन का पालन करने के लिये मदद करे. साथ ही आप भी उनके साथ उन्हे मदद करे.
♦ समय का मूल्य जानने हेतू उन्हे सफल लोगोंके जीवन का परिचय देजीये.
♦ समय पर काम एवं अभ्यास करने के लिये प्रोत्साहित करे. उनका आत्मविश्वास बढाये.
♦ जितना हो सके जो चीजें काम की नही है, लेकीन बच्चा उस चीजों मे खो जाता है. ऐसी चीजें उनसे दूर रखे.
♦ सही सब्जेक्ट पर फोकस करने के लिये मदद करे. ध्यान का जरूर प्रयोग करे. ये प्रक्रिया दिमाक को शांत एवं तेज बनाने मे मदद करती है.
अंतिम विचार
डिजिटल विचार & उपकरनों के वजह से छात्र सही से अभ्यास नही करता है. साथ ही माता-पिता का भी लक्ष अधुरा मिलता है. उस वजह से आज के बच्चे अंधकार मे डुबे हुये है. उन्हे समय समय पर और सही ज्ञान सही समय पर नही मिलता है. इसे सुधरने के लिये सभी उस पर काम करे. और उनके गुणों को बढाये.उन्हे सही समय पर सही ज्ञान दे.