Homeकिड्स मेरिट गाइडछात्रों के लिए गेमिंग रोल प्ले के लाभ | Benefits of Gaming...

छात्रों के लिए गेमिंग रोल प्ले के लाभ | Benefits of Gaming Role Play of Student

हम बचपन में खेल खेलते थे, वह क्षण बहुत ही मज़ेदार था. उस समय ख़ुशी हमे स्वर्ग सुख की ख़ुशी देती थी. तब हम ये नही जाणते थे की, इस खेल से हमे कितने फायदे होते है. सच मे हम जो भी करते है, वह किसी ना किसी काम हिस्सा होता है. और इसके फायदे भी कही होते है.

बचपन मे हम मिट्टी मे खेलते थे, डॉक्टर डॉक्टर खेलते थे, ड्रामा करते थे, टीचर बनते थे. ऐसे कही खेल है, जीससे हम आनंद लेते थे. शायद हमे उस समय के खेल के बारे मे अभी पता भी न हो. लेकीन ये खेल हमे बहुत खुशिया देते थे.

मैं सभी माता-पिता को एक छोटी सी सलाह देना चाहूँगा की, बच्चों को खेल के बारे मे अधिक प्रोत्साहित करे. ये खेल उनका बौद्धिक विकास के साथ शरीर का विकास भी तेजीसे करने मे मदद करते है. अब हम जाणते है की, वह कौनसे लाभ है जो, खेल खेलते समय हम सभी मिलते है.

Benefits of Gaming Role Play of Student in hindi

दुसरों के बारे मे समजने की कला – The art of understanding others

ये रोल प्ले गेम बच्चों के दिमाक को खुद को एकस्प्रेसीव बनाने मे बहुत मदद करते है. इस रोल प्ले में बच्चे अधिक से अधिक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. दुसरों से कम्युनिकेट सिग्री ही करते है. ऐसे बच्चे कम समय मे सफल होते है.

क्रियाशीलता और कल्पनाशीलता को बढ़ावा – Promote activity and imagination

किसी दुसरे का कैरेक्टर रोल प्ले करना क्रियाशीलता और कल्पनाशीलता को बढ़ावा देता है. बच्चे उस कैरेक्टर से एकजूट होते है. उनके जैसा बनणे की कोशिस करते है. इस रोल प्ले को जीवित करने के लिये बच्चे नई नई तरकीब अपणाते है. इससे उनका दिमाक हर समय सक्रिय रहता है.

हर परिस्थितियों को समझते है – He understands every situation

ये रोल प्ले बच्चों मे काफी समजदारी पैदा कर देते है. हर परिस्थितियों खुद को कैसे मेंटेन करना है, इस बारे मे बच्चे जल्दी बडे होते है. आपने कभी देखा होगा, बच्चे हमेशा खिलोने को मोड तोड करते है. इस खिलोने मे क्या है देखणे के लिये, अपने दिमाक को तेज करते है. ये रोल प्ले वाकही उन्हे समजदारी पढाता है.

छात्रों के लिए गेमिंग रोल प्ले के लाभ : Benefits of Gaming Role Play of Student

सोशलाइज होना सिखाते हैं – Teach to socialize

सोशलाइज होना एक बडा रोल प्ले है. ये रोल प्ले बच्चों को दुसरों से सोशल होना सिखाते हैं. जैसे बच्चा खेल मे कप्तान है, तो दुसरे बच्चे उन्हे अपना लीडर मानते है. और उसके बातों को अच्छी तरह ध्यान देते. ये स्कील बच्चों मे सोशल स्कील डेवलप करता है.

एकाग्रता बढती है – Concentration increases

गेमिंग रोल प्ले बच्चों मे चौकस बुद्धि बढाते है. आपने देखा होगा, बच्चे जब किसी काम को हात मे लेते है, तब उसमे वह ऐसे खो जाते है, उन्हे खुद के बारे मे पता ही नही चलता. वह उस गेम पर बहुत बारीके से ध्यान देते है.

हर रोल कुछ ना कुछ व्यक्ती को पाठ पढाता है. अब उस व्यक्ती पर निर्भर है की, उस रोल प्ले से उसे क्या लेना है. लेकीन बच्चे हर एक रोल प्ले को अच्छी तरह निभाते है. किंबहुना वह उसी रोल को खुद के जैसा मानते है. उससे वह उसमे खो जाते है.

Read More Article

छात्रों के लिए लेखन कौशल का महत्व : भविष्य में करियर के बडे अवसर    
मन पर नियंत्रण कैसे करें? अभ्यास के लिए बहुत जरुरी है
कामयाबी के लिये मार्क्स जरुरी है? Marks are Important for Success?
Why is Examination Important? Know about Pattern in India ( Hindi)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular