Homeकिड्स मेरिट गाइडBest Hobbies For Students To Improve Creativity & Productivity in hindi

Best Hobbies For Students To Improve Creativity & Productivity in hindi

Best Hobbies रखना हर एक व्यक्ती के लिये महत्वपूर्ण है. इससे जिंदगी खुशहाल और सुखदायक होती है. आपने देखा होगा, जो लोग सफल होते है, उन्हे किसी ना किसी हॉबीज की कडी आदत होती है. वह उन्हे करे बिना दिन को कभी खत्म नही करते है.

मेरा मानणा है की, अपनी मन पसंद अच्छी हॉबीज अपने जीवन की खुशिया होती है. और मुझे लगता है, यह हर किसी के साथ होता है. जब किसी दिन मूड खराब होता है, तब यही हॉबीज मन को खूब आनंद देती है. साथ ही मन अच्छे कामपर फोकस रहता है.

दोस्तो यही रूल छोटे बच्चे और छात्रों के लिये होता है. इसके लिये माता -पिता की मुख्य जिमेद्दारी होती है, की वह अपने बच्चों पर अच्छे संस्कार और अच्छी हॉबीज को बढावा दे. उन्हे प्रोत्साहित करे.

आपको पता है, एक रिसर्च के अनुसार अगर आप किसी अच्छी हॉबीज के शौकीन है, तो आपके अंदर सकारात्मक उर्जा और खुश रहणे की आदत बढती है. आप हमेशा खुश दिखते है. इससे आपका मन और दिमाक हेल्दी रहता है. इससे आपकी आयु ५०% से बढती है. दुसरा है, आप नये नये क्षेत्र मे प्रोग्रेस करते है. आपके साथ कही  लोग जुड जाते है. आप कभी अकेलापण महसूस नही करते है.

क्या आप जाणते है? इंडिया मे बच्चों के हॉबीज के बारे मे बहुत अनदेखा किया जाता है. माता-पिता हमेशा अपने दुख का बोलबाला अपने बच्चों को सुना देते है. हॉबीज के बारे मे छोड दो, शिक्षा के बारे मे भी बहुत लोग पीछे है. इस वजह से बच्चों के धीमाक के उपर तणाव और प्रेसर रहता है. वह कभी आगे नही बढ पाते है.

यह बहुत दुख की बात है. इससे देश का बहुत नुकसान है. इससे तुरंत खत्म करणा जरुरी है. वरना हमारे देश की नई पीढ़ी हमेशा के लिये सोती रहेगी. वह कभी आगे बढ नही पायेगी. इनको इस दलदल से बाहर निकालने के लिये, बडों का काम है की, उनमे Creativity और Productivity बढाने मे मदद करे.

यहा हम माता-पिता को और बडे लोगोंको कुछ अच्छी बेस्ट टिप्स दे रहे, जीससे आप अपने बच्चोंको अंदर Creativity और Productivity बढा सकते है.

छात्रों के लिये अच्छी हॉबीज जो उनकी CREATIVITY & PRODUCTIVITY को बढाती है.

1♦ Physical Exercise – शारीरिक व्यायाम

किसी भी काम को करने के लिये Energy होणा जरुरी है. यह Energy काम को बढाती है और लक्ष को हासील करने मे मदद करती है. इसी प्रकार छात्रों को हमेशा Energy बनाया रखने के लिये Physical Exercise की आवश्यकता होती है. यह Exercise शरीर के हर एक अंग को Energy प्रदान करती है. और लक्ष को फोकस करने मे हर वक्त मदद करती है.

2♦ Craft – शिल्पकला 

हर एक व्यक्ती के अंदर एक अलग बौद्धिक क्षमता होती है. और इस बौद्धिक पॉवर का उपयोग करके वह किसी ना काम मे मास्टर होते है. इसलिये माता-पिता को अपने बच्चों को, उनके मन पसंदी क्षेत्र के अनुसार बौद्धिक चीजों की टेस्ट लेनी चाहिये. जैसे वॉल हैंगिंग बनाना, कागज के Crafts बनाना, स्क्रैपबुक बनाने और कचरे कुडे से अच्छी चीजों से नई नई चीजें बनाना आदि. इससे उनकी बौद्धिक क्षमता बढेगी. वह हर एक क्षेत्र मे अव्वल आयेंगे.

3♦ Music – संगीत

अच्छा संगीत मन को बहुत प्रभावित करता है. किसी काम मे फोकस करने का यह एक अच्छा रास्ता है. आपणे देखा होगा, बडे बडे Philosopher काम मे रुची लाने के लिये Music मे रुची लेते है. जब वह किसी काम को हात मे लेते है, तब उसकी निरंतरता बढाने के लिये music का सहारा लेते है. कही बच्चे इसी मे अपना करियर बनाके बडे स्तरपर स्टार  बन चुके है.

4♦ Writing – लिखना

बच्चों के धीमाक मे नये नये अविष्कार को बढाने के लिये लिखने की आदत लाना बहुत जरुरी है. यह आदत निसंदेह धीमाक को तेज बनाती है. यह आदत बच्च्चों मे बचपन से होनी चाहिये. जीससे आगे चलकर बच्च्चे रिसर्च मे बडा योगदान देते है.

5♦ Make a Love for Books – किताबे पढना

अगर आप चाहते है की, आपका ज्ञान का भंडार बडे, तो आपको हररोज बुक पढना बहुत जरुरी है. बुक पढनेसे Concentration और धीमाक की क्रियाशीलता बढती है. आपने देखा होगा, जितने भी बडे बडे लोग हुये है, उन्हे बुक पढने की आदत अधिक थी. वह हर दिन कम से कम 1 घंटा बुक पढने को जरूर देते थे. इसलिये बच्चों मे Creativity और Productivity बढाने के लिये बुक एक अच्छा और असरदार रास्ता है.

6♦ Clay and Pottery – मिट्टीसे अलग अलग प्रकार के खिलोने बनाना

बचपन के दिनों मे मिट्टी मे खेळना बच्चों का पसंदी खेल था. सच मे मिट्टी और बचपन एक दुसरे के बिना कभी अलग नही हो सकते. इसिका फायदा लेते हुये, मां बाप को बच्चों को बचपन से ही मिट्टी से खिलौने बनाना, उसमे नई नई चीजें निर्माण करना जरूर सीखाना चाहिये. इससे बच्चे Creativity को अधिक समजते है.

7♦ Drama/Role-Play – नाटक/भूमिका निभाना

आजकल बच्चों मे स्टेज डेरिंग बहुत ही कम दिखती है. हर बार डर के मारे स्टेजपर भाषण करना या किसी ड्रामा मे हिस्सा लेना उन्हे डर लगता है. बच्चों मे यह डर आगे चलकर Creativity और Productivity मे बाधा डालते है. इसलिये यह डर निकालने के लिये माता पिता को बच्चों को बचपन से ही, किसी अच्छा ड्रामा या Culture प्रोग्राम मे हिस्सा लेने के लिये प्रोस्ताहित करना चाहिये.

8♦ Gardening/Planting and Garden Projects – बगीचे में फल और फूल लगाने का काम करना 

Nature से प्यार यह एक अच्छा मानसिक व्यायाम है. इससे बच्चे Nature से जुडते है. उनको बढावा देणे के लिये आपको उन्हे Gardening/Planting/Garden Projects पर काम करने के लिये मदद करणी चाहिये.

9♦ Nature Walk and Camping – नेचर वॉक/कैम्पिंग

साल मे एकबार किसी दूर, प्रकृती को नजदीक से देखणे के लिये टूर करनी चाहिये. जीससे मन और दिल खुश होता है. एक अलगसी ख़ुशी मिलती है. बच्चों को इस ख़ुशी की मजा साल मे एक बार तो आपको जरूर देणा चाहिये. जीससे मन और धीमाक उनका फ्रेस जो जायेगा. उनकी धीमाक की शक्ती तेजीसे काम करेगी.

10♦ Mindful Exercises and Meditation – माइंडफुल एक्सरसाइज और मेडिटेशन

सबसे अलग और काफी असरदार इस हॉबिट्से, बच्चे स्वस्थ और प्रतिभावान व्यक्ती बनेंगे. योग हमारे धीमाक की और शरीर की दवा है. इसे रोज करने से बिमारी दूर भागती है. यह आदत आपको बच्चों को बचपन से डालना जरुरी है.

उपर दी गई सभी Hobbies बच्चोंको एक Complete इन्सान बना देती है. अभ्यास मे वह अव्वल आते ही है, साथ मे वह क्रियाशील बनते है. वह हर एक क्षेत्र मे अपने फोकस पर अचूक निशाना लगाते है. आपको भी अपने बच्चों को ऐसा व्यक्ती बनाना है, जो देश के लिये और आपके लिये अच्छा काम कर सके.

आपने यहा क्या पढा

मुझे लागता है पढने के साथ समजना भी बहुत जरुरी है. क्युंकी सिर्फ पढने से कुछ फायदा नही होगा. उसे समजते हुये, उसका हर बार अभ्यास करना उतना ही जरुरी है. तभी आप एक सफल व्यक्ती बनोगे. इस ब्लॉग मे आपको यही बताया है की, आपको निरंतर अभ्यास करते रहना है. अपने  Creativity और Productivity को बढाने के लिये शारीरिक और मानसिक अभ्यास निरंतर करते रहना चाहिये.

खास करके बच्चों के अंदर यह बचपन से ही संस्कार डालने होंगे. यह स्टेज शिक्षा ग्रहण करने की होती है. ऐसे स्टेज पर आप उन्हे अच्छी शिक्षा प्रदान करते है, तो निसंदेह आपका बच्चा आगे चलकर बडा ज्ञानी होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular