Good Habit Rules in Class Room Templates ( Poster)

क्लास रूम मे अनुशासन और शांती बनाए रखने के लिये नियमों का पालन करना जरुरी है. इसकी जिम्मेदारी शिक्षकों के उपर होती है. जो उन्हे किसी भी हालत मे करना जरुरी है.

क्लास रूम मे बच्चे बहुत सैतानी करते है. उन्हे रोखने के लिये शिक्षक उन्हे दंड देते है. कभी कभी वह बच्चों को छडी का मार भी देते है. लेकीन बार बार ऐसा करना, ना बच्चों के लिये सही है और ना शिक्षकों के लिये सही है. इसमे बच्चे घुस्सेले हो जाते है. सुनेंगे वह भी डर के वजह से. लेकीन मेरा मानना है कि बच्चों से अभ्यास डर के वजह से नही बल्की उनकी वह जिम्मेदारी और उनके भविष्य के आवश्यक है ऐसी सोच उनके मन मे गुंजनी चाहिये. तभी वह अभ्यास एवं अपना बर्ताव अच्छा रखेंगे.

अब सवाल आता है, शिक्षक उन्हे पढाऐं कैसे? बच्चों/छात्रों को अच्छी आदते पढाना इतना आसान नही है. इसके लिये कही विकल्प है. लेकीन आज हम यहा बच्चोंको क्लास रूम मे अच्छी आदते कैसी होनी चाहिये, इसके लिये कुछ नियम हम आपको बता रहे है. बहुत अच्छे नियम है. ऐसे तरीकों से बच्चों को पढाना भी आसान है. ये नियमों को हम डिजिटल टेम्पलेट्स के द्वारा उपलब्ध करवा रहे है. काफी आसान तरीका है. लेकीन सबसे बेहतरीन तरीका है.

मुझे लगता है, बच्चों का दिमाक चित्रों पर अधिक आकर्षित होता है. और ऐसी भाषा वह जल्दी समज जाते है. और जल्दी पढ भी पाते है.

नोट :  सभी डिजिटल टेम्पलेट्स JPGE Format मे पोस्ट के आखिरी में दिये है, जो आप फ्री मे Download कर सकते है.

Classroom Rules Design Poster Templates

Listen Carefully :

Class room rules Listen Carefully

 

 

 

 

 

 

 

 

बच्चों को स्कूल मे पढाते समय ध्यान केंद्रित करने के लिए कहे. ये आदत उन्हे दिमाक को शांत                        करने के लिये और उसका उपयोग करने के लिये मदद मिलेगी.

Be Kind : 

Be Kind Class Room Rules

ये आदत क्लास रूम में अनिवार्य करे. बच्चों का भविष्य एवं समाज, देश का भविष्य इसी नैतिक मूल्य                       पर आधारित है. शिक्षक जितना हो सके बच्चोंकों दयालु बनाये.

No Shouting :

No Shouting Class Room Rules

बच्चे अक्सर नादानी मे एक दुसरे पर चिल्लाते रहते है. परिणामी क्लास रूम का वातावरण खराब                       होता है. अन्य बच्चों को तकलिप होती है.

Raise Your Hand :

Raise Your Hand Class Room Rules

क्लास रूम मे शिक्षक पूछते है तब अक्सर बच्चे एकसाथ जवाब देणे की कोशिश करते है. या बिना                परमिशन सवालों का जवाब तुरंत देते है. ऐसे समय शिक्षक कन्फुज हो जाते है, कि जवाब किससे                     पुछना है. साथ ही यह अच्छी आदत नही है. आपको तभी सवालों का जवाब देना है जब शिक्षक आपको                  जवाब देने के लिये कहे.

Line Up :

Line Up Class Room Rules

क्लास रूम मे कही समय गेट टुगेदर, अन्य कार्यक्रम आदि. होते है. ऐसे समय बच्चों बिना झगडा लाईन                   मे रहते आगे बढना है. इससे झगडा होने से बच जाता है.

Throw Papers, Dust in the Dustbin :

Throw Papers, Dust in the Dustbin Class Room Rules

स्वच्छता के बारे मे बच्चों को जागरूक करना जरुरी है. इससे बच्ब्चे ध्यान से कचरा कूड़ेदान मे डालेंगे.                 बच्चे कचरे को इधर उधर फेकेंगे नही. जीससे स्कूल एवं क्लासरून साफ सुतरा दिखेगा.

Silence Please! :

Silence Please! Class Room Rules

क्लास रूम मे शांती बनाए रखने के लिये उन्हे शांत रहने के फायदे बताये. कीस समय बोलना चाहिये                   और कीस समय नही, इस बारे उन्हे ज्ञान दे.

Don’t Fight :

Don't Fight Class Room Rules

बच्चे अक्सर छोटी छोटी बातों पर दुसरे बच्चों से झगडा करते रहते है. हालाकी उनको इतनी समज नही                   होती है. लेकीन शिक्षक उन्हे प्यार से बताये, तो वह समज सकते है. बच्चों को छडी का मार देने से                  अच्छा, उनके दिमाक मे अच्छी आदते डाले. धीरे धीरे वह समज जायेंगे.

Help Each Other :

Help Each Other Class Room Rules

ध्यान रहे बच्चों का दिमाक बहुत तेज होता है. उन्हे जैसे आकार दिया जाता है. वैसे वह बन जाते है.                 इसलिये शिक्षक और माता-पिता का मुख्य काम है, अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे और उन्हे दुसरों                    को मदद करने के लिये प्रेरित करे.

Share Every One :

Share Every One Class Room Rules

एक दुसरे को बाट के खाना अच्छी आदत है. ये आदत हमेशा अपने बच्चों को सिखाये. मुख्यत: स्कूल                    एक बेहतरीन शिक्षा देने का घर है. बच्चे घर से ज्यादा स्कूल में सीखे गए ज्ञान को अधिक समझते हैं.

Say Thank You :

Say Thank You Good Habit in Class Room Rules

हमेशा काम के बाद धन्यवाद कहे. ये अच्छे संस्कार की निशानी है. बच्चो को जरूर धन्यवाद बोलना                 सिखाये.

Final Thought

सही ज्ञान सही समय पर देना जरुरी है. समय के बाद ज्ञान देने से उसका फायदा उस व्यक्ती होगा कि                  नही इसकी गारंटी नही दे सकते है. इसलिये जितना हो सके अपने बच्चों को सही नैतिक मुल्यों के बताये                    और उन्हे रास्ता बताये.

यहा हमने उपर दिये गये सभी टेम्पलेट्स JPGE Format मे उपलब्ध करवा दिये है. आप वह फ्री मे           Download कर सकते है.

Download All TemplatesGood Habit Rules in Class Room Templates

RELATED ARTICLES

Animal Coloring Template : बच्चों के लिए ड्राइंग कौशल बढ़ाएँ

Good Ways to Boost Drawing Skills for Kids: क्रिएटीविटी एक मूल्यवान स्कील है. जो बच्चों की कल्पना शक्ती को बढाती है. साथ ही ये...

Morning Healthy Habits for Kids : Digital Templates

जाणते है, माता-पिता का उनके जीवन सबसे कठीण काम कौनसा होता है? अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देणा. क्युंकी वह जाणते है, सुसंस्कृत बच्चे...

Kids Educational Daily Planner Template ( Hindi)

क्या आप बच्चों के लिये  Educational Daily Planner Template सर्च कर रहे है? अगर हा.. तो, हमने बच्चों के लिये Kids Educational Daily Planner...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Animal Coloring Template : बच्चों के लिए ड्राइंग कौशल बढ़ाएँ

Good Ways to Boost Drawing Skills for Kids: क्रिएटीविटी एक मूल्यवान स्कील है. जो बच्चों की कल्पना शक्ती को बढाती है. साथ ही ये...

पेरेंटिंग डेवलपमेंट के यह बेहतरीन तरीके, बच्चे बनेंगे तेज और स्मार्ट

आप सभी का हमारे इस ब्लॉगपर स्वागत है! आज हम पेरेंटिंग डेवलपमेंट के बारे मे जानेंगे. जो हम सब के लिये बहुत महत्वपूर्ण है....

Good Habit Rules in Class Room Templates ( Poster)

क्लास रूम मे अनुशासन और शांती बनाए रखने के लिये नियमों का पालन करना जरुरी है. इसकी जिम्मेदारी शिक्षकों के उपर होती है. जो...

विद्यार्थी जीवन में समय की पाबंदी का बहुमुल्य महत्व

कहते है, जिसे समय का महत्व पता नही होता, उसके जीवन से समय और सफल जीवन पलक झपक ते ही हात से निकल जाता...