Homeकिड्स मेरिट गाइडबच्चों की Creativity और Imagination को कैसे बेहतर बनायें ?

बच्चों की Creativity और Imagination को कैसे बेहतर बनायें ?

क्या आपका बच्चा रचनात्मक रूप से कमजोर है?

आप इसका सोलुशन धुंड रहे है….

आप सही जगह आये हो.. हम इस ब्लॉग के माध्यम से आपके सभी प्रश्नो का समाधान करने का प्रयास करेंगे.

वाकही रचनात्मकता & कल्पनाशील होना एक अद्भुत है. ऐसे लोग बहुत क्रियाशील और प्रभावी होते है. देखते ही आप उनका नेचर समज जाओगे. उन्हें देखकर आप भी उनकी ओर आकर्षित हो जायेंगे.

दोस्तो.. Creativity होना और न होना वह सिर्फ दिमाक और सकारात्मक सोच पर निर्भर है. मुझे लगता है.. जन्म, जात-पात किसी का संबध यहा नही होगा. जिसने अपने अंदर छुपी शक्तीयों का पहचाना, उसे उसकी Creativity बढाने मे समय नही लगेगा.

अब समजते है….

Creativity याने रचनात्मक क्या है?

सीधे शब्दो मे कहां तो रचनात्मकता अभिनव और नया अस्तित्व मे लाने की क्षमता है. ये क्षमता मनुष्य के शरीर और मानसिक विकास से जुडी है. इस शक्तीयों को प्राप्त करने वाला मनुष्य आत्मविश्वास से भरा होता है.

अब हम समजते है बच्चों के लिये रचनात्मकता क्यो महत्वपूर्ण है?

रचनात्मकता और कल्पनाशिलता बौद्धिक, शारीरिक और मानसिक प्रकिया है. इस प्रक्रिया को समजने वाला सफलता के मार्ग पर होता है. मुझे लगता है बचपन से ही बच्चों को रचनात्मकता और कल्पनाशिलता के बारे मे पढा जाये तो, बच्चे जीवन मे जल्दी सफल होंगे. अपने आपको सबके सामने प्रभावी रखेंगे. साथ ही समाज को नई दिशा मिलेगी.

विस्तार से हम समजते है..

बच्चो के लिये रचनात्मकता और कल्पनाशिलता क्यो महत्वपूर्ण है?


1) विकासात्मक कौशल – Developmental Skills 

बच्चों के अंदर Developmental Skills बढाने मे रचनात्मकता और कल्पनाशिलता की आवश्यकता होती है. उनको उच्चस्तर पर आगे बढने के लिये नई नई कल्पनाये और रचनात्मकता की जरुरत पडती है.

जैसे 10 साल का बच्चा कोडींग बनाके App बना रहा है, मतलब उस बच्चे की शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक विकास तेजीसे बढ रहा है. ऐसे बच्चों का भविष्य निसंदेह बहुत उज्वल होगा.

2) Career Advantage – कैरियर लाभ

एक रिसर्च के अनुसार Creativity और Imaginative लोगोंको बडी बडी संस्थायें पहले पसंदी देते है. ये संस्थायें अचूक पद्धती से ऐसे लोगोंको पहचानती है. और उन्हे बडे पोस्टपर नियुक्त करती है. ये सब Creativity और Imaginative का प्रभाव है. जीससे सफलता पीछे भागती है.

3) Develop the ability to thrive through difficult situations – मुश्किल परिस्थितियों से निपटने की क्षमता विकसित होती हैं

बच्चों को बेहतर बनाने मे रचनात्मकता और कल्पनाशिलता का बडा रोल है. इससे बच्चे आसानी से मुश्कील परिस्थितियों से निपटने की क्षमता विकसित करते है.

अब हम बच्चों मे रचनात्मकता और कल्पनाशिलता को कैसे बढा सकते है ? ये समजते है.

बच्चों में रचनात्मकता कैसे बढ़ाएं? How to Improve Creativity in Kids?


1) बाहरी दुनिया को देखे – Travel at the outside world

अक्सर आपने देखा और महसूस किया होगा, बच्चा जितना माता-पिता के पास होता है, उतना वह आलसी, लापरवाह और कामचोर होता है. लेकीन जो बच्चे माता-पिता से दूर होते है. वह जल्दी समाज के तौर–तरीके सीख जाते है. इसलिये अपने बच्चों को ट्रेवल करने, रैपलिंग करना, रॉक क्लाइम्बिंग और साहसी खेल करना उनके Creativity को बढाता है.

2) घर का माहौल शांत रखे – Keep the atmosphere of the house calm

घर का माहौल शांत रखना बहुत जरुरी है. ऐसे वातावरण मे बच्चे लक्ष को आसानी से जल्दी प्राप्त कर सकते है. खराब वातावरण बच्चोके दिमाक को खराब करता है. बच्चों के दिमाक मे अच्छे विचार भरने के लिये पहले अंदर का माहौल सही रखे.

3) बच्चों के गतविधीयों का शेड्यूल बनाये – Make a schedule of children’s activities

हर एक गतविधीयों का शेड्यूल बनना जरुरी है. इससे आप बच्चों के गतविधीयों पर ध्यान दे सकते है. ऐसा करने से बदलाव कहां करना है और कहां नही, इसे आप भलीभाती जान सकते है. बच्चे भी कहा गलत हो रहा है, इसे समज सकते है. और उसमे सुधार ला सकते है.

4) सफलता मिलने पर प्रशंसा करें – Praise when you achieve success

प्रशंसा सुंनना किसे अच्छा नही लगता.. सभी अच्छाई के भुके है. जब बच्चे मेहनत करके सफलता प्राप्त करते है, तब आपको खुश होकर उन्हे गले लगाये. उनकी प्रशंसा करे. उनका मार्गदर्शन करे. प्यार और काम के बोझ तले उन्हे मत दबाये. आगे बढने के लिये प्रोस्ताहित करे.

बच्चों हर सवाल का जवाब एक ही प्लैटफ़ॉर्म से मिलना बहुत कठीण है, इसलिये अपने गुरु, मित्र, माता-पिता आदि. से चर्चा करे. और अपने सवालों के जवाब तक जाने की कोशिश करे. आपको रास्ता जरूर मिल जायेगा.

अंतिम शब्द – Final Words

मनुष्य के भीतर ही रचनात्मकता और कल्पनाशीलता विद्यमान है. उसे जगाने के लिये आपके पास आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच की आवश्यकता है. बच्चों की  रचनात्मकता और कल्पनाशीलता बेहतर बनाने मे उन्हे इनकी बहुत जरुरत है.

Read More…

15 Good Habits of Successful Student in HIndi
Good Healthy Habits to Teach Your Children in Hindi
मन पर नियंत्रण कैसे करें? अभ्यास के लिए बहुत जरुरी है
कामयाबी के लिये मार्क्स जरुरी है? Marks are Important for Success?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular