Homeकिड्स मेरिट गाइडछात्रों के लिए लेखन कौशल का महत्व : भविष्य में करियर के...

छात्रों के लिए लेखन कौशल का महत्व : भविष्य में करियर के बडे अवसर

डिजिटल युग मे लेखन कौशल के बारे मे सोचना, शायद लोगोंको मजाक लगेगा. लेकीन ऐसा नही है. आज भी लिखना बहुत महत्वपूर्ण है. इसमे करियर उपलब्धियों भी अधिक है. ऐसा नही की कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल से ही करियर के विकल्प है. इसमे भी सफलता से आप उंची पर जा सकते हैं.

लेखन का कार्य प्राचीन काल से ही होता आ रहा है. मुझे लगता है, जितनी भावना और स्पष्टता मन में है, उतनी ही भावना और स्पष्टता हमे लिखने की कला से प्राप्त होती हैं.

आज लेखन माध्यम से करियर के विकल्प भी उपलब्ध हुये है. सरकारी दप्तर, मंत्रालय, खाजगी मिटींग्स ड्राफ्ट ई. डेटा लेखन माध्यम से दुसरें को भेज दिया जाता है. और इसमे करियर के विकल्प भी अधिक खुले रहते है.

आज AI टूल का उपयोग बडे बडे स्तर होता जा रहे है. और लोग भी इसे पसंद कर रहे है. मुझे लगता है, कालानुरूप हमे आगे बढना चाहिये. लेकीन हम लोग लेखन ज्ञान को पीछे नही छोड सकते. आप कितना भी सोचो की AI टूल सबकुछ दे सकता है. लेकीन ऐसा नही है. AI एक मनुष्य निर्मित Artificial Intelligence है. और इसके उपयोग के लिये दिमाक की आवश्यकता होती है. इसलिये पहले ड्राफ्ट होना जरुरी है. और वह ड्राफ्ट हम लेखन कौशल्य माध्यम से पुरा कर सकते है.

छात्रों के लिए लेखन कौशल्य बहुत महत्वपूर्ण है. एक रिसर्च के अनुसार दुनिया मे रिजनल भाषा, अंग्रेजी भाषा और अन्य रिजनल भाषा लेखन कौशल्य से कही करियर के मार्ग खुले है. इसलिये छात्रों को इस मार्ग मे चलने की आवश्यकता है.

एक रिसर्च कहता है की, ७३% कंपनीयां लेखन कौशल्य प्रभावी व्यक्ती को पहले जॉब देना पसंद करती है. इससे आप सोच सकते है. लेखन कितना प्रभावी साधन है.

हम अभी छात्रों के लिए लेखन कौशल कितना महत्वपूर्ण है. इस बारे मे जानकारी लेते है.

छात्रों के लिए लेखन कौशल का महत्व : भविष्य में करियर के बडे अवसर

What is the Importance of Writing Skills for Students?

1) विश्व स्तर पर सफलता पाने के लिये 

वर्तमान समय कंटेंट का है. और ऐसे कंटेंट को निर्मित करने के लिये लिखना बहुत आवश्यक है. जैसे सोशल मिडिया कंटेंट, बुक कंटेंट, न्यूज कंटेंट के लिये प्रभावी लिखने का कौशल होना चाहिये. अगर आप इसमे मास्टरी हासील कर लेते है, तो आप विश्व मे कही भी जॉब या फ्रीलान्सिंग बिजनेस कर सकते है. और इसमे आपको लोकप्रियता के साथ पैसा भी बहुत है.

2) छात्रों के लिए नौकरी तलासने का प्रभावी मार्ग

जैस मैने कहा कहा है, लेखन संचार का काम करता है. ये स्कील जिसके पास होता है. उसके लिये किसी भी प्रदेश मे सफलता हासील करने मे देर नही लगती.

३) सीखने में सुधार करता है 

लेखन एक प्रभावी कौशल है. इसे सिखना मेहनत का काम होता है.

छात्र इस कला को सिख्नने के लिये बार बार अभ्यास करे. खास तौर पेन्सिल, पेन का उपयोग करे. ताकी आप आसानी से दिल से सोचेंगे और कागज पर उतरेंगे.

4) अभिनव कौशल-निर्माण 

लेखक जब किताब लिखते है, तब उन्हे बहुत मेहनत लेनी पडती है. उन्हे दिमाक को मिक्सर की तरह चलाना पडता है. तब जाकर किताब तयार होती है.

ऐसे गुण छात्रो मे विकसित होने के लिये लेखन का सहारा लेना चाहिये. इससे आत्मविश्वास बढता है. छात्र अभ्यास मे तेज बनता है. मानसिक विकास तेजीसे बढता है. नये नये विचार उनके दिमाक मे दौडते है. और ये सब लेखन माध्यम से प्राप्त हो जाता है.

5) दिमाक तेज और अच्छा मानसिक स्वास्थ्य 

प्रभावी लेखन हम तभी लिख सकते है, जब मन शांत और एकाग्र हो. इससे अवांछित विचार नष्ट होते है और अच्छे विचार दिमाक मे प्रवाहित होते है. ये सब मानसिक स्वास्थ्य का एक भाग है. छात्र साथ ही लेखक इस प्रयोग का उपयोग करे ताकी आप नये नये अभिनव सोच प्राप्त कर सकते है.

अंतिम विचार

मुझे लगता है, लेखन एक प्रभावी संचार माध्यम है. और ये स्कील मेहनत से प्राप्त होता है. इसलिये माता-पिता अपने बच्चों को बचपन से इस कला को शिक्षा का भाग बनाने के लिये प्रोस्ताहित करना चाहिये. इससे न केवल मानसिक विकास होता है, बल्की भविष्य मे करियर के साथ सफलता का अनेक राज छुपे हुये है.

Read More

कामयाबी के लिये मार्क्स जरुरी है? Marks are Important for Success?   

Why is Examination Important? Know about Pattern in India ( Hindi)  

How to Help Students to Concentrate on Studies ( In Hindi)

LKG English Medium Mathematics Question Paper

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular