कहते है समय से अधिक बलवान कोही नही होता. जो लोग समय की इज्जत नही करते, उन लोगोंको जीवन मे कभी सफलता नही मिलती. इसलिये समय के साथ चलना ही, मनुष्य को लाभ मिलता है. इस बात को हर एक मनुष्य को समजना जरुरी है. समय का सदुपयोग करनेवाले लोग आकाश को छुते है. मतलब वह अपने जीवन मे उंची सफलता हासील करते है.
हर मनुष्य को अपना काम समय से पहले ही पुरा करना जरुरी है. अगर आप उस काम को सही समय पे पुरा नही करते है, तो आपके जीवन का संतुलन बिघड सकता है. जैसे शिक्षा सही समय पर पुरी होनी चाहिये. करिअर सही समय पर सुरु होना चाहिये. शादी सही समय पर करनी चाहिये. ऐसे कही काम होते है, जो सही समय पर होना जरुरी है. वरना आपको बाद मे बहुत पछताना पडता है.
समय का सदुपयोग करना हर इंसान के लिए जरूरी है. आपने जो भी काम हात मे लिया है, उसे पुरा करे बिना रुकना नही चाहिये. आज आप जो सफल लोग देख रहे है, जैसे रतन टाटा, बिल गेट्स, मुकेश अंबानी, अमिताब बच्चन, सचिन तेंडूलकर इन लोगोंने समय के महत्व को जाना था, इसलिये वह आज सब के प्रेरणास्थान बने हुये है. आलसी व्यक्ति को यह स्थान कभी प्राप्त नही होता. क्युंकी उन्हे समय की कदर ही नही होती है. आपको मै बतादू, जहा समय और मेहनत एक साथ आते है, वहा खुद सफलता आपको दर्शन देती है.
आज के समय में लोगों को, समय का कुछ भी मूल्य नहीं रह गया है. आज के लोगोंकी बिघडी हुई आदत, जैसे किसी भी काम को किसी भी वक्त करना. उनको समय का लेना देना नही होता. मनुष्य का शरीर प्राप्त हुआ है, इसलिये हात पैर मार रहे होते है. वरना उन्हे तो किसी की पडी ही नही है. इस वजह से उनके सर पर आगे जाकर काम का इतना बडा भार पडता है की, उससे वह बाहर ही निकलते नही. और बाद मे वह सोचते रहते है, काश मै समय का मूल्य जान लिया होता, तो आज यह दिन देखना नही पडता. इसलिये इस बात को जरूर समजे, एक बार समय हात से गया, तो फिर वह वाफस नही आता.
समय को बहुमूल्य धन माना जाता है. इसलिये उसे बरबाद करना, हम सभी के लिये अच्छ नही है. जो भी काम है, वह समय से पहले पुरा करना जरुरी है. ईश्वर ने हमे जितना भी समय दिया है, उसकी कदर करना जरुरी है. एक कहावत है, “अब पछताए क्या होता है, जब चिड़िया चुग गई खेत. ऐसा समय आपके जीवन मे न आये, इसलिए जरूरी है कि सुबह जल्दी उठें और दिन का सारा काम सोने से पहले खत्म कर लें. ना की उसे अगले दिन फॉरवर्ड करना है.
समय का सदुपयोग करनेवाले लोग सुख का अनुभव करते है. वह जिस भी काम के बारे मे सोचते है, उसे वह निर्धारित समय के पहले ही पुरा करते है. इससे वह बहुत कुछ प्राप्त करते है. धन दौलत उनके पास दौड्के आती है. उस धन का सही उपयोग अपने साथ वह अन्य लोगोंके के भलाई के लिये करते है, इससे उनको समाज मे प्रतिष्टा प्राप्त होती है. उन्हे यह सबकुछ समय का सदुपयोग करने से प्राप्त होता है.
जो लोग समय का सही उपयोग नही करते, उन्हे एक बात शेअर करना चाहुंगा, समय एक ऐसा क्षण है, जो एक बार हात से छुट गया, वह कभी वाफस नही आता. जैसे मृत्यू तय है, वैसे ही समय का आना और जाना तय है. और एक बार आपने समय को ठेगां दिया, तो समय भी आपको ठेंगा देकर आपके जीवन से निकल जाता है. फिर बाद मे आप कितना भी चील्लाये, वह कभी वाफस नही आता. समाज का एक सत्य बता देता हु, जो लोग समय को ठुकराकर मौज मस्ती करते है, उन लोगोंको बुढापे के समय आप रोते हुये देखेंगे.
Read More Articles
अनुशासन पर निबंध | Essay on Discipline
भ्रष्टाचार पर निबंध – Essay on Corruption in Hindi
आतंकवाद एक भीषण संकट निबंध – Terrorism a Dire Crisis Essay