Home निबंध आतंकवाद एक भीषण संकट निबंध - Terrorism a Dire Crisis Essay

आतंकवाद एक भीषण संकट निबंध – Terrorism a Dire Crisis Essay

आतंकवाद एक भीषण संकट मानवजाती पर भयानक जहरीली साफ की तरह मंडरा रहा है. दुनिया उससे भयभीत हो चुकी है. कब क्या होगा किसी को पता नही. सभी देश अपने अपने स्तर पर, उससे लढणे की कोशिश कर रहे है. लेकीन अभी तक किसी को कामयाबी नही मिल रही है. इसमे हमारा भारत देश भी इस आतंकवाद से परेशान है.

मनुष्य जाती को लगी यह कीड दिन भर दिन बडती जा रही है. इस लगी कीड ने कही निष्पाप घरों को तबाह किया है. मां बाप से बच्चे अलग हुये है, तो बच्चों से मां बाप अलग हो चुके है. कोही अपना भाई गवां बैठे है, तो कोही अपनी बहन गवां बैठा है. ऐसा दर्द उनको मिला है की, उसकी गिनती करना बहुत मुश्कील है.

अगर देखा जाये तो, वह आतंकवादी भी मनुष्य ही है. फरक इतना है की उनका जमीर मर चुका है. उन्होने मनुष्य जाती का स्वभाव छोडकर क्रूर शैतानों का स्वभाव अपनाया है. उनको धीमाक का पार्ट तो होता है, लेकीन उस धीमाक मे दया, क्षमा और शांति के विचार नही होते है. इसलिये वह जानवरों की भांती हर किसी का खून बहाते रहते है. उनको हर किसी को मारना मतलब भगवान को खुश करने जैसा होता है.

अपने देश मे मुंबई पर जो आतंकवादी हमला हुआ, उस हमले मे कितने लोग मारे गये थे. कितने लोगों ने अपने आंखों के सामने अपने ही लोगोन्कों मरते हुये देखा था. कैसा लगा हुआ होगा उनको. शायद उनका दर्द किसी भी शब्द मे बया नही कर सकते. उस हमले मे कितने लोगोंका घर संसार तबाह  हुआ होगा. और जो भी बचे होंगे उनको वाफस खडा होणे मे कीस प्रकार दिख्ख्ते आयी होंगी, या आ रही होंगी. यह सिर्फ उनको ही पता होगा.

इस भीषण संकट मे हमे क्या करना होगा ?

यह भीषण संकट हमारे अकेले की, या कुछ लोगोंतक सीमित नही है. बल्की यह पुरा सामाजिक याने सभी स्तर के लोगोंका प्रश्न है. इसलिये सभीको एक साथ होकर इस संकट से हमे लढना होगा. हमे उनको दिखाना होगा की, हम भी आपसे लढणे के लिये तयार है. एक जिम्मेदार नागरिक होणे के नाते, हमे आजू बाजू मे होणे वाले हिंसक गतीविधीयों के बारे मे जागरूक रहकर, हमे देश का साथ देना होगा. समाज मे ऐसे गंभीर अपराध मे अपने भी लोग शामिल रहते है. यह आज के समाज का सबसे बडा बुरा सच है. इससे हमे जरूर शर्मिदा होणा चाहिये. ऐसे लोगोंको समाज के सामने लाने के लिये हम सब का कर्तव्य है की, उनको पकडणे मे हमे कानून की मदद करनी होगी.

आतंकवादी सोच को नष्ट करे

यह आतंकवादी भी समाज का ही हिस्सा होते है. मनुष्य की गलत सोच और गलत ज्ञान ही उनको ऐसे गलत काम करणे के लिये प्रेरित करते है. इसलिये ऐसी सोच को नष्ट करणे के लिये समाज का और उस देश के कानून का कर्तव्य है की उनको सही मार्गपर लाने के लिये और खास करके इस प्रकार की सोच रखने वाले लोगोंको सही समय पर समजाकर, या सही समय पर दंड देकर, ऐसे अपराधियों को लगाम करना चाहिये.

निष्कर्ष

आतंकवाद एक गंभीर समस्या सबके सामने खडी है. इस समस्या का समाधान भी उतना ही कठीण है. क्युंकी इसका समाधान मनुष्य के विचार और धीमाक से जुडा हुआ है. ऐसे विचार जल्दी बाहर निकालना बहुत कठीण होता है. लेकीन हर एक समस्या का समाधान जरूर होता है. बस जरुरी है, उस समाधान का उपयोग किसी भी हालात मे करना जरुरी है. इसलिये समाज मे रहने वाले लोग और न्यायतंत्रको एक साथ मिलकर काम करना चाहिये. दंड विधान कौनसा भी. साभिको न्याय बराबर मिळना चाहिये. तभी आतंकवाद जैसी समस्या दूर हो सकती है.

आपको मै बतादु, समस्या अधिकतक अपने ही लोग खडे करते है. यह आज के समाज का कडवा सच है. वरना किसी की क्या औकात है, बाहर से कोही आकर आपको तकलिप दे. बात थोडी कडवी है, लेकीन सच है.

इसलिये जितना हो सके ऐसे विचारों से बचे और अच्छा इन्सान बनकर समाज की सेवा करे.

 

 

RELATED ARTICLES

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर यादगार भाषण – 15 August Memorable Hindi Speech

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर एक भारतीयोंका यादगार दिन है. इस दिन हर एक को भारतीय होने का गौरव प्राप्त होता है. यह दिन...

गणतंत्र दिन पर निबंध – Essay on Republic Day in Hindi

गणतंत्र दिन हम सब हिंदुस्तानीयोंका राष्ट्रीय त्योहार है. यह त्योहार सभी त्योहारों मे से एक महत्व पूर्ण और एकता का प्रतिक है. गणतंत्र दिन...

प्रदूषण पर निबंध – Essay on Pollution in Hindi

प्रदूषण एक समस्या :- अपने देश मे ही नही, बल्की पुरे विश्व मे प्रदूषण चिंता का विषय बना है. इस समस्यापर लोग बहुत बाते...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Animal Coloring Template : बच्चों के लिए ड्राइंग कौशल बढ़ाएँ

Good Ways to Boost Drawing Skills for Kids: क्रिएटीविटी एक मूल्यवान स्कील है. जो बच्चों की कल्पना शक्ती को बढाती है. साथ ही ये...

पेरेंटिंग डेवलपमेंट के यह बेहतरीन तरीके, बच्चे बनेंगे तेज और स्मार्ट

आप सभी का हमारे इस ब्लॉगपर स्वागत है! आज हम पेरेंटिंग डेवलपमेंट के बारे मे जानेंगे. जो हम सब के लिये बहुत महत्वपूर्ण है....

Good Habit Rules in Class Room Templates ( Poster)

क्लास रूम मे अनुशासन और शांती बनाए रखने के लिये नियमों का पालन करना जरुरी है. इसकी जिम्मेदारी शिक्षकों के उपर होती है. जो...

विद्यार्थी जीवन में समय की पाबंदी का बहुमुल्य महत्व

कहते है, जिसे समय का महत्व पता नही होता, उसके जीवन से समय और सफल जीवन पलक झपक ते ही हात से निकल जाता...