Home ब्लॉग क्या होता अगर आज डायनासोर जीवित होते? What if Dinosaurs Were Alive...

क्या होता अगर आज डायनासोर जीवित होते? What if Dinosaurs Were Alive Today?

रिसर्च के अनुसार करीब 6.6 करोड़ साल पहले डायनासोर नामक महाकाय जीव इस धरतीपर जीवन जी रहा था. उसमे कुछ शाकाहारी थे, तो कुछ मांसाहारी थे. डायनासोर के साथ उडनेवाले कुछ परिंदे और कुछ छोटे छोटे स्तनधारी जीव भी थे. वह सब डायनोसोर के डर से उनसे दुरी रखते थे.

डायनासोर का अंत कैसे हुआ?

लाखो साल बीत गए. सबकुछ अच्छा चल रहा था. तभी कुछ ऐसा हुआ, की इस प्रजातिको धरती से नष्ट होणा पडा. लेकीन सोचने वाली बात है, ऐसा क्या हुआ ? जीससे इस महाकाय जीव का अंत हुआ. दोस्तो, सुनते समय हमे अच्छा लगा रहा हो, लेकीन उस समय का नजारा इतना भयंकर था की, हम सोच भी नही सकते.

बता दे, उस समय आकाश से एक एस्टेरॉयड 45000 मील प्रती घंटे तेजीसे पृथ्वीपर टकराया था. एस्टेरॉयड टकरानेसे धरतीपर सैकडो मील दूर आग गोला फैला गया था. उसके टकरानेसे जितनी उर्जा निकली थी, वह जपान के हिरोशिमा पर गिराये गये परमाणु बम से 10 अरब गुणा ज्यादा थी. तो आप सोच सकते है की, इतनी तबाई होने के बाद कोही कैसे जीवित रह सकता है? इस तबाई मे महाकाय डायनोसोर की सारी नस्ले खत्म हुई थी. इस तबाई मे सिर्फ छोटे छोटे स्तनधारी जीव ही जीवित बचे थे. छोटे होणे के कारण वह जमीन के अंदर बिलों मे रहकर अपने आपको बचाया था. इनमे उडणेवाले पक्षी भी कुछ बचे थे.

डायनासोर जीवित होते, तो क्या होता?

लेकीन आप यह सोचकर बताये, की क्या होता अगर आज डायनासोर जीवित होते? आज यह धरती हम देख रहे है, वह कैसी होती? हमारा और अन्य प्राणीयों का जीवन कैसा होता? बहुत से सवाल है. हम इस लेख के माध्यम से आज डायनासोर के जीवित होणे से क्या होता? इस बारे मे विश्लेषण करते है.

दोस्तो, अगर डायनासोर आज जीवित होते? तो स्वाभाविक है, हमारा जीवन बहुत भयानक होता. अगर डायनासोर आज जीवित होते तो, क्या हम बच पाते? जो हमने आज इतनी तरक्की है उतनी कर पाते? शायद इसका जवाब ना ही होता? क्युंकी इतने विशाल काय और शक्तिमान जीव का सामना करणा मनुष्य के लिये आसान नही होता. हम तो क्या अन्य जीव भी इस धरतीपर रहने लायक नही होते.

ऐसा नही की, डायनासोर जमीन पर ही रहते थे, बल्की वह जमीन के साथ आकाश और समुद्र मे भी रहते थे. इससे हमे  पता चलता है की, डायनासोर का धरतीपर सभी जगह निवास था. वह जो चाहते थे, वह कर सकते थे. वह उनका आकार और शक्ती के बल पर सभी जीवों पर राज कर सकते थे. दोस्तो यहा.. थोडी देर के लिये हमने सोचा की, प्रकृती के नियम के चलते मनुष्य मे भी डायनासोर से लढणे के लिये ताकद विकसित हुई हो, तो क्या हम लंबे समय तक डायनासोर से लढ पाते? आज हमने इतनी बडी तरक्की की है, तो क्या डायनासोर के समय इतनी कर पाते? इसका जवाब बिलकुल ना ही होता. अगर कुछ हदतक कर भी पाते, लेकीन हम जहा डायनासोर का आणा-जाना हो, वहा तो हम बिलकुल भी नही कर पाते. याने हम सीमित जगह ही हमारा गुजारा कर पाते. वह भी डर के अंधकार मे.

डायनासोर का मनुष्य के लिये नही, बल्की साथ ही अन्य जीवों को भी खतरा होता. बडा आकार होणे के कारण उनको भूक भी अधिक लगती, जीससे उनका खाना भी बहुत अधिक होता. खाना अधिक होने से, वह हर एक जीव को अपना खाना बना लेते, चाहे वह मनुष्य हो या कोही अन्य. जो उनके सामने आया, वह उनके पेट मे जाना ही तय था. इसका मतलब डायनासोर आज जीवित होते तो, संभवत: कोही भी प्रजाती इस धरती पर अधिक समय तक जीवित नही रह पाती. अगर कोही प्रजाती जीवित नही रह पाती, तो स्वाभाविक है डायनासोर जीवित रहने के लिये अपने ही जाती के जीवों खा लेते. और आखिर मे उनका भी अस्तित्व नष्ट होता और इस धरती पर कोही भी जीवित नही रह पाता.

डायनासोर के साथ हमारी धरती कैसी होती ?

दोस्तो, धरती को सामने रखकर एक भले की बात करना चाहता हु. अगर डायनासोर आज जीवित होते तो क्या होता? एक तरह अच्छा ही होता! और वह है हमारी धरती, जैसी आज है वैसी नही होती. हमारी यह धरती माता बहुत सुंदर होती. सभी जगह हरी भरी रहती. ना कोही ध्वनी प्रदूषण, जल प्रदूषण, ना वायू प्रदूषण. धरती का वातावरण देखणे लायक रहता.

लेकीन आज मनुष्य के गलत सोच के वजह से, धरती नर्क बन चुकी है. बहुत दुख होता है, की हम राक्षसों जैसा व्यवहार कर रहे है. खुद के विकास के नामपर स्वर्ग जैसी धरती को नष्ट होणे के कगार पर लाकर आं चुका है. पहले धरती हरी भरी थी, लेकीन आज धरती की हरियाली नष्ट होणे के कगार पर है. अधिक तापमान के वजह से, जो पाणी लंबे समय तक बर्फ मे था, वह पाणी मे तबदील होता जा रहा है. और इससे सारी धरती जलमय होणे के कगार पर है. लेकीन आज डायनासोर होते तो यह सब नही होता. रिसर्च मे पाया है की, डायनासोर के अंत के बाद ही मनुष्य की उत्पत्ती हुई है. याने डायनासोर होते तो मनुष्य का अस्तित्व ही नही होता. होता तो भी बहुत भयानक होता. हमे छुपने के लिये बहुत कोशिश करनी पडती. हम हर समय खतरे मे रहते.

RELATED ARTICLES

परिवर्तन प्रकृति का नियम है | कैसे सफल होंगे?

परिवर्तन प्रकृति का अटल नियम है. और यह अटल नियम सभी के लिये समान है. इससे कोही भी बच नही सकता. इस परिवर्तन मे...

जीवन को अनुशासित कैसे बनाएं? Self Discipline is Good for Healthy Life

हम सब को अनुशासित जीवन जीना बहुत जरुरी है. ऐसा कहां है, Discipline is the key of healthy Life. लेकीन अधिकांश लोगोंको अनुशासित जीवन...

क्या होगा जब धरती से सारे पशु-पक्षी गायब हो जाते है

क्या होगा जब धरती से सारे पशु-पक्षी गायब हो जाते है. यह प्रक्रिय निसंदेह ही दुखद और प्रकृतीके निर्माण मे विनाशकारी है. प्राकृतिका संतुलन...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Animal Coloring Template : बच्चों के लिए ड्राइंग कौशल बढ़ाएँ

Good Ways to Boost Drawing Skills for Kids: क्रिएटीविटी एक मूल्यवान स्कील है. जो बच्चों की कल्पना शक्ती को बढाती है. साथ ही ये...

पेरेंटिंग डेवलपमेंट के यह बेहतरीन तरीके, बच्चे बनेंगे तेज और स्मार्ट

आप सभी का हमारे इस ब्लॉगपर स्वागत है! आज हम पेरेंटिंग डेवलपमेंट के बारे मे जानेंगे. जो हम सब के लिये बहुत महत्वपूर्ण है....

Good Habit Rules in Class Room Templates ( Poster)

क्लास रूम मे अनुशासन और शांती बनाए रखने के लिये नियमों का पालन करना जरुरी है. इसकी जिम्मेदारी शिक्षकों के उपर होती है. जो...

विद्यार्थी जीवन में समय की पाबंदी का बहुमुल्य महत्व

कहते है, जिसे समय का महत्व पता नही होता, उसके जीवन से समय और सफल जीवन पलक झपक ते ही हात से निकल जाता...