Home ब्लॉग क्या होगा जब धरती से सारे पशु-पक्षी गायब हो जाते है

क्या होगा जब धरती से सारे पशु-पक्षी गायब हो जाते है

क्या होगा जब धरती से सारे पशु-पक्षी गायब हो जाते है. यह प्रक्रिय निसंदेह ही दुखद और प्रकृतीके निर्माण मे विनाशकारी है. प्राकृतिका संतुलन बनाये रखने के लिये सिर्फ मनुष्य का ही योगदान काफी नही बल्की साथ ही अन्य पशु– पक्षीयों का भी योगदान अनिवार्य है. अगर इसमे कोही भी रुकावट आयी तो, मनुष्य पर साथ ही प्रकृतीपर बुरा असर दिखने को मिल जायेगा.

मनुष्य की बुरी सोच के वजह से आज धरतीपर से कही प्रकार के ज़िंदगीया नष्ट होने के कगार पर है, तो कुछ नष्ट हो चुकी है. कुछ अपने अस्तित्व के लिये संघर्ष कर रहे है. अगर मनुष्य का सिलसिला ऐसा ही चलता रहा  तो भविष्य मे धरतीपर से पशु–पक्षीयों का अस्तित्व हमेशा के लिये नष्ट हो जायेगा. ऐसी स्थिती मे आप सोच सकते है, क्या होगा जब धरती से सारे पशु-पक्षी गायब हो जाते है.

अगर आपकी यह सोच सच हो जाये तो, उसका प्रकृतीपर और मनुष्य पर क्या असर दिखने को मिल सकता है? क्या मनुष्य अकेला इस धरती पर बिना मुसिबत रह सकता है? उसको कौनसे संकटो का सामना करना पड सकता है? इन सारे सवालो का जवाब इस लेख के माध्यम से जानेंगे.

अगर देखा जाये तो धरती पर मनुष्य ऐसा प्राणी है, सिर्फ उसे ही दुसरे प्राणीयोंपर निर्भर रहना पडता है. अन्य जीव प्रकृतीके के नियम के अनुसार अपना जीवन जिते है. उन्हे मनुष्य की जरुरत नही पडती. मनुष्य के जन्म से पहले भी इस धरतीपर पशु-पक्षी अपना जीवन ख़ुशी से जी रहे थे. लेकीन जब से मनुष्य इस धरतीपर आ चुका है, तब से इन बेचारे पशु– पक्षीयों का जिना मुश्कील हो चुका है. धरतीपर से अधिकांश जीव मनुष्य के आक्रमण से नष्ट होने के कगार पर है.

धरतीपर से पशु-पक्षी गायब होनेसे क्होया होगा?

अगर पशु-पक्षी नष्ट होंगे, तो प्रकृतीका इको सिष्टम पुरी तरीके से बिघड जायेगा. वातवरण से कार्बनडाय ऑक्साइड कम होगा. इससे धरती के वातावरण मे कही बदलाव दिखेंगे. ग्रीन हाऊस गैसों मे कमी आयेगी. ऐसे मे धरतीपर थंड पडेगी. धरतीपर खाद्य श्रृंखला नष्ट हो जाएगी. पशु–पक्षीयों के वजह से  पौधों का उगना और खत्म होना निर्भर होता है, वह बंद हो जायेगा. इसका कारण है, पशु-पक्षी फलों के बीज एक जगह से अन्य जगह लेने के लिये मदद करते है, जिससे धरतीपर पौधें उगते है. आगे इन पौधों को पशु-पक्षी खाते है, जीससे प्रकृतिका संतुलन बनाया रहता है. लेकीन पशु-पक्षी ही नही रहेंगे तो प्रकृतिका संतुलन बिघड जायेगा और इसका सीधा सीधा बुरा असर मनुष्य पर पडेगा.

सारे पशु-पक्षी नष्ट होणे से पशु–पक्षीयों से प्राप्त होणेवाले सभी पदार्थ मनुष्य को नही मिलेंगे. गाय, भैस से मिळणे वाला दुध नही मिलेगा. जिससे उनपर निर्भर सारी कंपनीयां बंद हो जायेगी. बेरोजगारी की समस्या बढती जायेगी. आज मनुष्य दुध ही नही बल्की साथ ही जानवरों से कही प्रकार की चीजें बनाता है. जैसे कपड़े, जुते, बेल्ट, बैग ई. यह सभी चीजें फ़ैक्टरी मे बनती है. ऐसे मे जानवर नही होने से, सभी फ़ैक्टरीयां बंद होगी. फ़ैक्टरीयां बंद होने से काम करनेवाले कामगारों को काम धंदा नही मिलेगा. उनको काम की तलाश मे इधर उधर भटकना पडेगा. काम न मिळने से भूकमारी का उनको सामना करना पडेगा.

आज अधिकांश आबादी मांसाहार करती है. मांसाहार के बिना लोग एक दिन रह पाते है. ऐसे मे सभी जानवर नष्ट होंगे तो सभी लोग मजबूरन शाकाहारी बनेंगे. जीन लोगोंका खाना पिना मांसाहार के व्यापार पर निर्भर था, वह घर पर बैठेंगे. आपको पता है, मनुष्य अपने सेहत के लिये जानवरों से मिळणे वाली दवाओं पर निर्भर है. अगर ऐसे मे जानवर नष्ट होंगे तो, मनुष्य के सेहत पर बुरा असर पड सकता है. उन्हे अन्य माध्यमों पर शोध करना होगा. लेकीन शोध करना कोही एक दिन या दो दिन का काम नही है. उसे सालों लगते है. ऐसे मे कोही बडी महामारी धरतीपर आयी, तो मनुष्य के अस्तित्वपर बडा संकट आ सकता है. रिसर्च के दौरान एंटीडोट्स बनाने के लिये जानवरों का पहले इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे मे आप सोच सकते है, सभी जानवर नष्ट होंगे तो मनुष्यपर और प्रकृतीपर कितना बडा बुरा असर पड सकता है.

दोस्तो पशु-पक्षी हमारा जीवन है. उनका धरतीपर अस्तित्व बनाया रखने के लिये, हमे हमारी जिम्मेदारी क्या है, इसपर विचार करना जरुरी है. वह है, इसलिये हम सब जिंदा है. इस बात को अब हमे समजना जरुरी है. वरना आनेवाला कल हमारे लिये बहुत भयानक होगा. और निसंदेह आनेवाली पिढ़ी हमे दोष देती रहेगी. इसलिये अभी से सभी को इसपर काम करना जरुरी है.

RELATED ARTICLES

परिवर्तन प्रकृति का नियम है | कैसे सफल होंगे?

परिवर्तन प्रकृति का अटल नियम है. और यह अटल नियम सभी के लिये समान है. इससे कोही भी बच नही सकता. इस परिवर्तन मे...

जीवन को अनुशासित कैसे बनाएं? Self Discipline is Good for Healthy Life

हम सब को अनुशासित जीवन जीना बहुत जरुरी है. ऐसा कहां है, Discipline is the key of healthy Life. लेकीन अधिकांश लोगोंको अनुशासित जीवन...

क्या होता अगर आज डायनासोर जीवित होते? What if Dinosaurs Were Alive Today?

रिसर्च के अनुसार करीब 6.6 करोड़ साल पहले डायनासोर नामक महाकाय जीव इस धरतीपर जीवन जी रहा था. उसमे कुछ शाकाहारी थे, तो कुछ...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Animal Coloring Template : बच्चों के लिए ड्राइंग कौशल बढ़ाएँ

Good Ways to Boost Drawing Skills for Kids: क्रिएटीविटी एक मूल्यवान स्कील है. जो बच्चों की कल्पना शक्ती को बढाती है. साथ ही ये...

पेरेंटिंग डेवलपमेंट के यह बेहतरीन तरीके, बच्चे बनेंगे तेज और स्मार्ट

आप सभी का हमारे इस ब्लॉगपर स्वागत है! आज हम पेरेंटिंग डेवलपमेंट के बारे मे जानेंगे. जो हम सब के लिये बहुत महत्वपूर्ण है....

Good Habit Rules in Class Room Templates ( Poster)

क्लास रूम मे अनुशासन और शांती बनाए रखने के लिये नियमों का पालन करना जरुरी है. इसकी जिम्मेदारी शिक्षकों के उपर होती है. जो...

विद्यार्थी जीवन में समय की पाबंदी का बहुमुल्य महत्व

कहते है, जिसे समय का महत्व पता नही होता, उसके जीवन से समय और सफल जीवन पलक झपक ते ही हात से निकल जाता...